Broken Heart 2 Line Sad Shayari in Hindi for Broken People

पढिए Best Broken Heart 2 Line Sad Shayari, सबसे बेहतरीन sad शायरी। 

प्यार में जब दिल टूटता है तो वह दर्द सहन करना बहुत ही मुश्किल होता है, इस दर्द को सहन करने के सबके अलग तरीके होते है,

कुछ इंसान इसके लिए शायरी और quotes का सहारा लेते है, वह दर्द भरी शायरी पढ़ कर अपने दुख को कम करने की कोशिश करते है।

ऐसे ही लोगों के लिए हम आज ले कर आए best broken heart sad shayari वो भी हिन्दी में,

यह रही कुछ बेस्ट Broken Heart 2 Line Sad Shayari -:

 

जिन्होंने कभी ना जाने का वादा किया था,

वादा तोड़ते दिखे हमें उनकी ज़िंदगी में कोई ओर आने पर..

 

तेरी इस मोहब्बत का गम अब ऐसे ही चलता जाएगा,

अब मोहब्बत लफ़्ज़ कभी जुबान पर नहीं आएगा..

 

उसकी आँखों में हम इस कदर बह गये

ना हमें रास्ते का होश रहा ओर ना ही मंज़िल की फिक्र..

 

काश! ऐसे मुझे तुम बर्बाद ना करते

झूठे तुम्हारे इश्क को

काश! तुम अपने तक ही रखते..

 

इन 4 शायरियाँ को  हमनें एक छोटा सा इन्ट्रो देने के लिए इन्हे अपने कलेक्शन से अलग रखा, नीचे आपको इनसे बेहतर शायरी पढ़ने को मिलेगी। 

यदि आपको ऊपर यह शायरियाँ पसंद नहीं आई तो अभी आपको निराश होने की जरूरत नहीं, क्यूंकी Broken Heart 2 Line Sad Shayari कलेक्शन तो अब नीचे शुरू होगा।

Contents


Broken Heart 2 Line Sad Shayari

Broken Heart 2 Line Sad Shayari


हमारा चमकता दिन जो थम सा गया था तूझे देख कर

उस दिन की अब शाम भी ढलने लगी..

 

तुम्हारे बारे में ना सोचूँ ये दिमाग तो हमारा भी कहता है

पर क्या करे ये दिल दिमाग़ की सुनता कहाँ है..

 

प्यार मोहब्बत तो बस किताबों तक ही रह गयी है

अब तो प्यार का साथ बस जिस्म तक ही दिया जाता है..


बदलते हालात देख कर हर कोई नहीं बदलता,

बदलता वही है जिसने पहले से ही बदलने की सोच रखी थी.. 


लोग क़हते है कि किसी एक के जाने से दुनिया खत्म नहीं हो जाती ,

अब उनको कौन समझाए कि हमारे जीने का मक़सद ही वो थे..


 में नासमझ ही सही पर वो बिगड़ा हुआ आशिक़ हूँ 

जो सो बार ना सुनने के बाद भी तेरे ही पीछे आएगा ..

 Broken Heart 2 Line Sad Shayari


Broken Sad Shayari in Hindi

Broken Sad Shayari in Hindi


दुनिया का ये कैसा हिसाब है

जिन पर खुद से ज्यादा इतबार होता है

उन्ही से धोखा मिलता है..

 

उसके इश्क़ में हम इस तरह तन्हा हो गए

ना ज़िंदगी मिली, ना मौत मिली,

बस उसकी यादों में हम बेपनाह हो गए..

 

अब कभी किसी अनजान से प्यार जताएंगे नहीं,

घुटते रहेंगे हम इसी गम में

पर तेरा नाम किसी को बताएंगे नहीं..

 

जाते जाते एक अहसान कर के जाना,

कुछ वक्त बाद जब मैं तुम्हें भूल जाऊंगा,

उस वक्त दोबारा तुम ज़िंदगी में मत आना..

Broken Heart 2 Line Sad Shayari in Hindi


Sad Broken Shayari Status in Hindi

Sad Broken Shayari Status in Hindi


जिस चेहरे को देख कर दिल को सुकून मिलता था,

उस चेहरे से नकाब उतर गया,

दिल के करीब था जो शख्स हमारे,

वो हमारी नज़रों से भी गिर गया..


जिससे तुम मोहब्बत करते हो

उससे कभी हम मोहब्बत किया करते थे

और जिस सड़कों पे तुम घूमते हो

उस पर कभी हम घूमा करते थे..


जिसकी मोहब्बत ही छीन गई हो 

भला उससे कोई क्या छीने गा 

मुर्शाद कभी किसी फ़क़ीर से भी 

किसी को माँगते हुए देखा है.. 


उसका वो चेहरा दिल से कभी हट नहीं पाएगा

किसी ओर सहारे से वक्त कट नहीं पाएगा

और यूँ तो मिलती है रोज़ नयी कोई 

पर यह दिल फिर किसी से लग नहीं पाएगा..


 

Broken Heart Alone Sad Shayari in Hindi

Broken Heart Alone Sad Shayari in Hindi


ज़िंदगी की हालत एक रोड जैसी होकर रह गयी है

ना जाने कितनो का आना जाना लगा रहता है,

लेकिन कोई ज्यादा देर रुकता कोई नहीं..


उसका चेहरा मेरे लिए ख़ुदा का नूर था

उसके दीदार में अलग ही सुरूर था

ज़िंदगी में खुशी के मौके तो अब बचे ही नहीं

एक वही चेहरा तो था जो दिल का सुकून था.. 


किसी के अच्छे  हालात देख कर की गयी 

मोहब्बत-मोहब्बत नहीं होती,

जाती जाती प्यार से बात ही कर लेती

क्या पता ये ज़िंदगी सुकून में ही कट जाती.. 

मोहब्बत में तेरी हमने 

बोहत से रास्ते छोड़ें बोहत से दिल तोड़े

 लेकिन अब  तेरे दिल का रास्ता छोड़ चुके है हम 

और बेशक तुझ से आशिक़ी छोड़ चुके है हम 

Broken Heart Alone Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari by Broken Heart in Hindi

Sad Shayari by Broken Heart in Hindi


तू हमें भूल गयी हमें इस बात का शिकवा नही

मेरी यादों में तेरी याद आना जायज है

नाजायज़ तो वो मोहब्बत थी जिसे तू निभा ना सकी..


तेरी बातें आज भी मेरे दिल में रहती है 

तेरी मुकराहट आज भी आँखो के सामने रहती है 

और तू छोड़ कर चली गयी तो क्या हुआ 

तेरी तस्वीर आज भी सिरहाने के नीचे रहती है.. 


निकलते समय को रोक नहीं पाए हम 

उनको जाते-जाते रोक नहीं पाए हम

और यूँ तो जानते थे हम 

कि किसी ओर से करती है वो प्यार 

पर फिर भी उससे बिछड़ नहीं पाए हम..


आज हवाओ में अलग सी बात नज़र आती है 

उनसे आज फिर वो ही महक सी आती है 

ओर पता चला है हमको गैरों से 

की अब वो फिर से हमारी गली में आती है..

Sad Shayari by Broken Heart in Hindi

हमारी सबसे प्रसिद्ध पोस्ट -: Husband Wife Attitude Status 


Sad Broken Heart Bewafa Shayari in Hindi

Sad Broken Heart Bewafa Shayari in Hindi


धीरे धीरे इस गम को हमें सहने देते

अपने झूठे प्यार के धोखे में

कुछ दिन ओर रहने देते..

जितनी ख़ुशी दी थी तुमने 

उससे ज़्यादा तो तुम दुःख दे चुके हो 

एक ये मुस्कुराहट ही थी हमारे चहरे पर 

और इसे भी तुम जाते-जाते ले गए.. 

मुझे अपनी मोहब्बत का कोई ईनाम नहीं चाहिए था

बस हर रोज़ उसके चेहरे का दीदार चाहिए था

इश्क की इतनी कहानियों के अंजाम देखने के बाद

मुझे इस बेवफाई से पहले ही रुक जाना चाहिए था.. 

 

चाँद की चाँदनी से मदहोश थे हम,

उसके प्यार में खो चुके थे हम,

जब चाँद के दागों को समझा हमनें

तो उसके जूठे चेहरे को पहचान गए हम.. 

Sad Broken Heart 2 Line Sad Shayari in Hindi


आपको यह भी पसंद आएगा -:

निष्कर्ष

तो यह थी आज की पोस्ट, आज की इस पोस्ट में हमनें आपके साथ Best Broken Heart 2 Line Sad Shayari शेयर की, हमें उम्मीद है की आपको यह शायरी पसंद आई होगी, 

यदि आपको यह शायरी पसंद आई है तो आप इसे शेयर जरूर करें, ऐसे ही ओर शायरी और quotes पढ़ने के लिए Hindi Bros से जुड़ें रहें। 

यदि आप को यह lines  English टेक्स्ट में भी चाहिए, तो आप हमें नीचे कमेन्ट में बता सकते है, हम आपके लिए इसमें इंग्लिश टेक्स्ट भी डाल देंगे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *