MS PowerPoint के View Tab की पूरी जानकारी – Hindi Bros

MS PowerPoint View Tab in Hindi


MS
PowerPoint सीखने की इस सीरीज में आज हम आपको MS PowerPoint के आखिरी टैब यानि की View Tab के बारे में बताएंगे,

MS PowerPoint View Tabकी मदद से आप अपने अपने डॉक्यूमेंट को अलग अलग तरीकों से देख सकते हो, इसमें आपको बहुत सारे views मिल जाते है, इसी के साथ आपको ज़ूम, window, macro जैसे ऑप्शन भी इसमें देखने को मिल जाते है।

इस टैब को एक्सेस करने के लिए या तो आप सीधा माऊस का प्रयोग कर सकते हो और या फिर आप Alt + W शॉर्टकट का इस्तेमाल कर के भी इसे एक्सेस कर सकते हो।

 

MS PowerPoint View Tab Sections

MS PowerPoint View Tab Sections


MS PowerPoint View Tab
में हमें 6 सेक्शनस देखने को मिलते है -:

  • Presentation Views
  • Show/Hide
  • Zoom
  • Color/Grayscale
  • Window
  • Macros

MS PowerPointके View Tab में बहुत सारे ऑप्शनस ऐसे है जो की हमें MS Word और MS Excel के View Tab में भी मिलते है, चलिए अब इस टैब के सेक्शनस के सभी ऑप्शनस को विस्तार से जान लेते है -:

 

Presentation Views

Presentation Views


इस सेक्शन में हमें 7 ऑप्शन देखने को मिलते है -:

Normal -: यह प्रेज़न्टैशन का नॉर्मल व्यू है जिस व्यू में हमें हमारी प्रेज़न्टैशन पहले से ही देखने को मिलती है।

 

Slide Sorter -: इस व्यू में हमें हमारी पूरी स्क्रीन पर हमारी प्रेज़न्टैशन की सभी स्लाईडस एक साथ देखने को मिलती है।

 

Notes Page -: इस व्यू में आप यह देख सकते हो की आपकी प्रेज़न्टैशन की स्लाईड प्रिन्ट होने के बाद कैसी दिखेगी। 

 

Slide Show -: इस ऑप्शन की मदद से आप आपकी प्रेज़न्टैशन को चला कर देख सकते है, इस ऑप्शन को आप F5 दबा कर भी प्रयोग कर सकते हो।

 

Slide Master -: इस ऑप्शन की मदद से आप आपकी स्लाईड के डिजाइन और लेआउट को चेंज कर सकते हो।

 

Handout Master -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी slides का printout एक पेज पर निकाल कर उन्हे आगे बाँट सकते हो, आप एक पेज पर 9 स्लाईडस तक प्रिन्ट कर सकते हो।

 

Notes Master -: आपकी प्रत्येक स्लाईड के साथ कोई नोट जुड़ा रहता है, यदि आप उन नोट्स को प्रिन्ट करना चाहते है, तो आप इस ऑप्शन का प्रयोग कर सकते है।

 

Show/Hide

Show/Hide


इस सेक्शन में हमें 3 ऑप्शन देखने को मिलते है -:

Ruler -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट में ruler को ऑन या ऑफ कर सकते हो, ruler आपको आपकी स्लाईड के ऊपर और लेफ्ट में देखने को मिलता है।

Gridlines -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट में gridlines को ऑन या ऑफ कर सकते हो, gridlinesऑन करने के बाद आपको आपकी पूरी स्लाईड पर लाइंस देखने को मिलती है। 

 

Message Bar -: यह ऑप्शन तब ऑन होता है जब आपके डॉक्यूमेंट में privacy से संबधित कोई दिक्कत आती है।

 

Zoom

Zoom


इस सेक्शन में हमें 2 ऑप्शन देखने को मिलते है -:

Zoom -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट को ज़ूम in या फिर ज़ूम out कर सकते हो।

 

Fir to Window -: जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपकी स्लाईड का ज़ूम अपने आप आप ही इस तरीके से adjust हो जाएगा, जिस से आप उस स्लाईड को अपनी स्क्रीन पर पूरा देख सकें।

 

Color/Grayscale

Color/Grayscale


इस सेक्शन में हमें 3 ऑप्शन देखने को मिलते है -:

Color -: यदि आप डॉक्यूमेंट को color में प्रिन्ट करना चाहते है, तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है, यह ऑप्शन आप को पहले से ही सिलेक्ट मिलता है।

 

Grayscale -: यदि आप डॉक्यूमेंट को Grayscale में प्रिन्ट करना चाहते है, तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है।

 

Pure Black and White -: यदि आप डॉक्यूमेंट को Black and White में प्रिन्ट करना चाहते है, तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है, इस ऑप्शन पर क्लिक करने से आपको grayscale ऑप्शन जैसा टैब ही देखने को मिलता है।

 

Window

Window


इस सेक्शन में हमें 5 ऑप्शन देखने को मिलते है -:

New Window -: इस ऑप्शन की मदद से आप एक नई window बना सकते हो, जिसमें आपको आपकी same प्रेज़न्टैशन देखने को मिलेगी।

 

Arrange all -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपने बनाई हुई सारी windows को side by side arrange कर सकते हो।

 

Cascade -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपने बनाई हुई सारी windows को cascade मोड में देख सकते हो, इसमें एक window दूसरी window के ऊपर दिखाई देती है।

 

Move Split -: इस ऑप्शन की मदद से आप windows के अलग अलग सेक्शनस को अलग करने वाले splitters को move कर सकते हो।

 

Switch Windows -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी बनाई हुई सभी windows पर switch कर सकते हो, यानि की एक window से दूसरी window पर जा सकते हो।

 

Macros

Macros


इस सेक्शन में हमें केवल 1 ऑप्शन देखने को मिलते है -:

Macros -: यदि आपको बहुत सारी जगह पर एक ही तरह के ऑप्शन इस्तेमाल करने है तो बजाय हर बार हर जगह उन ऑप्शन को इस्तेमाल करने के, आप पहली बार जब उन ऑप्शनस का इस्तेमाल कर रहे होंगे, उस समय आप उसका macro रिकार्ड कर ले,

फिर आप जहां भी उन ऑप्शनस को इस्तेमाल करना चाहते है, वहाँ आप अपने द्वारा रिकार्ड किया हुआ macrorun कर सकते हो, इस ऑप्शन को Alt + F8 दबा कर भी प्रयोग कर सकते हो। 


यह भी पढे -: MS PowerPoint Review Tab in Hindi.


निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको MS PowerPoint के View Tab के बारे में बताया, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे शेयर जरूर करें, यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट्स में लिख कर जरूर बताए, ऐसे ही ओर आर्टिकलस के लिए Hindi Bros से जुड़ें रहें।

1 thought on “MS PowerPoint के View Tab की पूरी जानकारी – Hindi Bros”

  1. आपके नोट्स बहुत अच्छे हैं काफी सीखने को मिला धन्यवाद आपका सर

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *