MS PowerPoint के Review Tab की पूरी जानकारी – Hindi Bros

MS PowerPoint Review tab in hindi


MS
PowerPointसीखने की इस सीरीज में आज हम MS PowerPointके Review Tab के बारे में बात करेंगे,

Review Tab की मदद से आप आपकी PowerPoint प्रेज़न्टैशन में स्पेलिंग mistakes को ठीक कर सकते हो, इसके साथ आप आपकी प्रेज़न्टैशन में कमेंट्स को add कर सकते हो और इस टैब की मदद से आप आपकी प्रेज़न्टैशन को protect भी कर सकते हो।

Review Tab को एक्सेस करने के लिए या तो आप सीधा माउस का प्रयोग कर सकते हो और या फिर आप Alt + R शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हो।

 

MS PowerPoint Review Tab Sections

MS PowerPoint review tab sections


MS PowerPoint
के Review Tab में हमें 3 सेक्शनस देखने को मिलते है -:

  • Proofing
  • Comments
  • Protect

यह सेक्शनस आपको MS Word और MS Excel के Review Tab में भी देखने को मिलते है, तो चलिए अब इन सेक्शनस के ऑप्शन को देख लेते है -:

 

Proofing

Proofing


इसमें हमें 5 ऑप्शन देखने को मिलते है -:

Spelling -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी प्रेज़न्टैशन में लिखे हुए टेक्स्ट की स्पेलिंग को चेक कर सकते हो, इस ऑप्शन को आप F7 दबा कर भी प्रयोग कर सकते हो।


Research -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपने लिखे किसी टेक्स्ट के ऊपर ओर जानकारी प्राप्त कर सकते हो, इस ऑप्शन को क्लिक करने से आपको राइट साइड में एक रिसर्च पैनल देखने को मिल जाएगा, जिसमें आप आपके टेक्स्ट के ऊपर सर्च कर सकते हो, इस ऑप्शन को आप Alt + Click शॉर्टकट दबा कर भी प्रयोग कर सकते हो।


Thesaurus -: जब आप इस ऑप्शन को किसी शब्द पर प्रयोग करेंगे तो यह ऑप्शन आप को उस शब्द जैसा मतलब रखने वाले दूसरे शब्द आपको दे देता है, इस ऑप्शन को आप Shift + F7 दबा कर भी प्रयोग के सकते हो।


Translate -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपने selected टेक्स्ट को किसी दूसरी भाषा में translate कर सकते हो।


Language -: यहाँ से आप वह भाषा सिलेक्ट करेंगे, जिस भाषा के अनुसार आप आपनी presentation में स्पेलिंग और grammar चेक करवाना चाहते है।

 

Comments

Comments


इसमें हमें 6 ऑप्शन देखने को मिलते है -:

Show Markup -: इस ऑप्शन पर क्लिक करने से आप अपनी प्रेज़न्टैशन में add किए हुए सभी कमेंट्स और annotations को देख सकते हो।


New Comment -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी प्रेज़न्टैशन के किसी सेलेक्टेड टेक्स्ट के साथ कोई comment add कर सकते हो। 


Edit Comment -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपने add किए हुए comment को एडिट कर सकते हो।


Delete -: यदि आप किसी कमेन्ट को डिलीट करना चाहते है तो आप इस ऑप्शन की मदद से ऐसा कर सकते है।


Previous -: यदि आपके डॉक्यूमेंट में बहुत सारे कमेंट्स है और आप अपने सेलेक्टेड कमेन्ट से पिछले कमेन्ट पर जाना चाहते है, तो आप इस ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हो।


Next -: इस ऑप्शन की मदद से आप अपने सेलेक्टेड कमेन्ट से आगे वाले कमेन्ट पर जा सकते है।

 

Protect

Protect


इसमें हमें 1 ऑप्शन देखने को मिलता है -:

Protect Presentation -: इस ऑप्शन की मदद से आप आपकी प्रेज़न्टैशन पर कोई पासवर्ड लगा सकते है, जिस से की वही व्यक्ति आपकी प्रेज़न्टैशन में changesकर पाए जिस के पास पासवर्ड हो, यह ऑप्शन बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है, हर एक यूजर के लिए।

यह भी पढे -: MS PowerPoint Slide Show Tab in Hindi


निष्कर्ष

तो आज के इस आर्टिकल में हमनें आपको MS PowerPoint के Review Tab के बारे में बताया, हमें आशा है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें, यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट्स में जरूर बताए, ऐसे ही ओर आर्टिकलस के लिए Hindi Bros के साथ जुड़ें रहे।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *